उत्तराखंडदेहरादून

बौद्धिक संपदा संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, डीआईपीएस-चित्रा का सहयोग

DIPS
Doon Intellectual Property Solutions
डीआईपीएस और चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी के बीच आईपी संरक्षण हेतु हुआ
एमओयू
स्थानीय कलाकारों की बौद्धिक संपदा को मिलेगा संरक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर मिलेगी पहचान
देहरादून, 26 दिसंबर 2025
कलात्मक कृतियों के बौद्धिक संपदा (IP) अधिकारों के संरक्षण को सशक्त बनाने की दिशा में
एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दून इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस (DIPS) और चित्रा इंटरनेशनल
आर्ट गैलरी, देहरादून के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए है।
शुक्रवार को बल्लुपुर रोड स्थित चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी, देहरादून में आयोजित एक
कार्यक्रम में यह समझौता ज्ञापन किया गया।
डीआईपीएस के आईपी डिवीजन प्रमुख डॉ. अनुज रतूड़ी ने कलाकारों को संबोधित करते हुए
उनके रचनात्मक कार्यों की सुरक्षा के लिए कॉपीराइट के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने
बताया कि इस समझौते के तहत चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी, देहरादून के कलाकारों को
डीआईपीएस द्वारा कॉपीराइट सहित बौद्धिक संपदा संरक्षण से संबंधित तकनीकी सहायता,
परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा। श्री रतूड़ी ने कहा कि इस एमओयू से स्थानीय कलाकारों की
बौद्धिक संपदा का संरक्षण होगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
पहचान मिलेगी।
चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी के संस्थापक श्री अरविंद गैरोला ने बताया कि उत्तराखंड की
पहली अंतरराष्ट्रीय कला दीर्घा चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के
कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराती है। श्री
गैरोला ने इस सहयोग को कलाकारों के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह पहल
कलाकारों को कानूनी सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में डीआईपीएस के हेड मार्केटिंग श्री राकेश डोभाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button